युवक के ऊपर चाकू से हमला रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र शमशाबाद
तीन नाम दर्ज व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
*शमसाबाद* युवक के ऊपर चाकू से दबंगों ने किया हमला घायल युवक के भाई ने तीन नाम दर्ज ब चार अज्ञात के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज
नगर पंचायत के मोहल्ला गोदाम निवासी हुसैन अली ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर काजी टोला निवासी नन्हे राजोटोला निवासी कैफ़ी और इमली दरवाजा निवासी मुसलीम व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया मेरे साथ मेरा बड़ा भाई मोहम्मद हुसैन और हम दोनों लोग जयपुर से ईद के त्योहार पर घर आए थे भाई घर से बाजार कस्बे में सामान लेने दे रात गया था वापस आते समय सभी आरोपियों ने भाई मोहम्मद हुसैन के ऊपर चाकू और छूरी से हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर ने लोहिया रेफर कर दिया हालत गंभीर।थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया ने बताया घायल के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।