लुटेरी दुल्हन को मौसी समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद
जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर दामोदर निवासी संजेश का विवाह हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के निसोली डामर गांव की पूजा उर्फ सोनम से हुआ था। यह शादी मझिया सुखदेव निवासी गौटिया मजरा सटौधा, हरपालपुर, हरदोई ने कराई थी। विवाह समारोह में दोनों पक्षों के परिजन शामिल हुए थे
वैवाहिक कार्यक्रम के बाद पूजा उर्फ सोनम कथित मौसी सुनीता पत्नी राकेश निवासी चिन्तालपुर, हरदोई जो संजेश के घर पर रुकी थी। 16 दिसंबर की रात लुटेरी दुल्हन ने सभी को चाय बनाकर पिला दी तो सभी परिजन गहरी नींद में सो गए इसी बीच दुल्हन और उसकी मौसी घर में रखे जेवर कपड़े लेकर फरार हो गईं। सुबह जब परिवार के लोगों को जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर शमसाबाद थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर ग्राम बिरियाडाड़ा तिराहा,मार्ग से लुटेरे दुल्हन पूजा उर्फ सोनम (22) तथा सुनीता (45) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पास से एक हार, चार चूड़ियां, एक जोड़ी कान के झाले, एक सोने की जंजीर, दो जोड़ी पायल, छह साड़ियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ यह कोई साधारण चोरी नहीं बल्कि योजनाबद्ध ठगी का मामला था । गिरोह पहले शादी तय करता , फिर दुल्हन शादी के बाद बहाने से घर रुकती मौका पाते ही जेवर-नकदी लेकर फरार हो जाती पुलिस अब यह भी जांच पड़ताल कर रही इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है फिलहाल फ्रॉड दुलहन तथा कथित मौसी की गिरफ्तारी के पुलिस ओर भी राज जानने की कोशिशों में लगी हुई थी