कन्कशन सब्सिट्यूट विवाद पर बोले हर्षित राणा, मैं ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देता

भारत की नई पेस सनसनी हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में वनडे डेब्यू किया और पहले मैच में 3 विकेट लेकर भारत की 4 विकेट से जीत में अहम रोल निभाया। राणा पहले स्पैल में महंगे साबित हुए थे लेकिन दूसरे में उन्होंने अच्छी वापसी की और 3 शिकार किए। हाल ही में हर्षित कन्कशन सब्सिट्यूट विवाद की वजह से चर्चा में थे। उन्होंने मैच के बाद इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। हर्षित ने उस टी20 में 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मैच के बाद हर्षित को कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर उतारने को लेकर टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा था कि शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं जबकि राणा तेज गेंदबाज। ऐसे में ये नियमों के तहत लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था।
कन्कशन विवाद पर राणा ने तोड़ी चुप्पी
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में डेब्यू के बाद हर्षित ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग बातें करते रहेंगे। मैं बस खेलना चाहता हूं, चाहे अच्छा हो या बुरा। मुझे कोई परेशानी नहीं है, मैं बस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देता।’
जसप्रीत बुमराह के कवर के तौर पर वनडे टीम में शामिल किए गए राणा ने पिछले हफ्ते टी20 में डेब्यू करके ही सुर्खियां बटोरी थीं। कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान में उतरने के बाद उन्होंने 3/33 का मैच जीतने वाला स्पेल बनाया।
तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि उन्हें मैदान पर पहुंचने के बाद ये पता चला था कि वो वनडे डेब्यू करेंगे। हर्षित ने कहा, ‘आपको तभी पता चलता है जब आप मैदान पर आते हैं। मानसिक रूप से, मैं जब भी मैदान पर आता हूं, हमेशा तैयार रहता हूं। मुझे पता है कि मैं कभी भी खेल सकता हूं, कुछ भी हो सकता है। इसलिए, मानसिक रूप से, मैं हमेशा खुद को तैयार रखता हूं।’