
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन की शुरुआत जून में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज से होगी. इससे पहले इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव किए जाएंगे. माना जा रहा है कि आईसीसी 2 टीयर सिस्टम को लागू कर सकता है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी साईकिल का फाइनल मैच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन की शुरुआत होगी. नए एडिशन की पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले आईसीसी की ओर से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट में बदलाव किया जाएगा. बता दें, नए एडिशन की शुरुआत में अब सिर्फ 5 महीने का ही समय बाकी है.
गौरतलब है कि 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है, लेकिन इसको ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट को नए फॉर्मेट में लॉन्च किया जा सकता है. निष्पक्ष कॉम्पिटिशन बनाने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन, जो आईसीसी की रणनीतिक विकास समिति के प्रमुख हैं, उन्होंने हाल ही में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह के साथ बातचीत की है. माना जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर सिस्टम का कॉन्सेप्ट लाया जा सकता है. इस नियम के तय सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, ताकी टॉप की टीमों के बीच ज्यादा से ज्यादा मैच खेले जा सकें और नीचे की टीमें आपस में भिड़ेंगी.
रिचर्ड थॉम्पसन ने टेलीग्राफ स्पोर्ट को बताया, ‘यह पूरी तरह से समझा जा चुका है कि मौजूदा स्ट्रेक्चर उस तरह से काम नहीं करती है जैसा उसे करना चाहिए और हमें एक निष्पक्ष, बेहतर प्रतिस्पर्धा को लाने की जरूरत है, लेकिन इस स्तर पर कोई सिफारिशें सामने नहीं आई हैं. हमारे पास इस पर काम करने के लिए 5 महीने हैं, पीछे जाए और देखें कि आगे क्या स्ट्रेक्चर होना चाहिए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप निष्पक्ष और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए. हम टेस्ट क्रिकेट की अखंडता की रक्षा करेंगे, उसे बढ़ाएंगे और सुनिश्चित करेंगे क्योंकि यह फॉर्मेट गेम के डीएनए के लिए महत्वपूर्ण है.’
4 दिन का खेला जाएगा टेस्ट मैच
रिपोर्ट में कहा गया है कि चर्चा में चार दिवसीय टेस्ट की संभावना भी तलाशी जाएगी, क्योंकि इससे बोर्ड को फ्रेंचाइजी लीग के आसपास तीन टेस्ट मैचों की सीरीज निर्धारित करने में मदद मिल सकती है. लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच टॉप की टीमों के बीच नहीं खेले जाएंगे. बता दें, टेस्ट क्रिकेट में 2 टीयर सिस्टम का कॉन्सेप्ट 2016 में पेश किया गया था. लेकिन कई देशों के विरोध के कारण इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. इस बार भी कई दिग्गजों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.
वेस्टइंडीज के महान क्लाइव लॉयड इस प्रणाली के कड़े आलोचक रहे हैं और उनका कहना है कि यह छोटी टीमों के लिए विनाशकारी होगा. उन्होंने कहा, ‘इन सभी देशों ने वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. हम लगभग 100 सालों से आईसीसी में हैं. श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे केवल तीन बोर्डों को फायदा होगा. बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने भी इस कदम की आलोचना की है.