मथुरा
मथुरा जनपद के थाना क्षेत्र गोवर्धन के अंतर्गत नगला पंजाबी के खेतों में लगी आग
खेतों में लगी भीषण आग पर पाया काबू काफी हुआ किसानों ने एकजुट होकर आग पर पाया काबू

ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्टर रवि कुमार वर्मा
मथुरा
गोवर्धन , देर शाम गुरुवार को गोवर्धन के नगला पंजा बी में कटी व कुछ खड़ी हुई फसल में आग लग गई आग की सूचना गांव के आस पास इलाके में फेल गई किसान एकजुट होकर मौके पर पहुँचे जहाँ आग बुझाने का प्रयास किया बताया गया कि काफी बुसे का नुकसान हुआ है गलिमित रही कि खड़ी फसल नष्ट नही हुई जानकारी देते हुए बताया कि कुछ खड़ी फसल में भी नुकसान हुआ है लेकिन कटी हुई फसल जिससे बुसा बनता है उस का काफी नुकसान हुआ है मौके पर गांव वाले पहुँचे जहां आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया कुछ ही देर बाद पहुँची फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह का काबू लिया गया।