व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा

जलालाबाद-शाहजहांपुर,
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पीके पांडेय के नेतृत्व में नगर जलालाबाद के व्यापारियों ने उप जिला अधिकारी दुर्गेश यादव को ज्ञापन देकर होली पर्व के मध्य नगर में शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी को कल स्थगित करने की मांग उठाई।
ज्ञापन सौंपकर नगर अध्यक्ष ने पीके पांडेय ने अन्य प्रमुख मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोलाघाट पुल से एंबुलेंस निकलने की व्यवस्था की जाए ताकि पीड़ित मरीज को लाभ मिल सके। खण्डहर रोड पर नवीन मण्डी स्थल होने के कारण जनमानस को नित्य प्रतिदिन भारी जाम का सामना करना पड़ता है। नवीन मंडी स्थल में अनलोड होने वाले ट्रक / ट्रेक्टर ट्राली व खाली वाहनों की निकासी मण्डी स्थल के पूर्वी गेट ईदगाह रोड से सुनिश्चित कराया जाये।नगर पालिका की लापरवाही से नगर के अन्दर व हाइवे पर घूम रहे छुट्टा गौवंश को शीघ्र गौशालाओं में भिजवाया जाये.।नगर में कानून व्यवस्था / एवं अपराध नियंत्रण हेतु चिन्हित स्थानों / धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाये। शुक्रवार साप्ताहिक बन्दी के दिन मेडिकल स्टोर की तरह मिठाई, दूध, दही, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाना जनहित में आवश्यक है। वही उप जिला अधिकारी जलालाबाद दुर्गेश यादव ने सभी मांगों को समय से हल करने का आश्वासन दिया है।