जलालाबाद शाहजहांपुर
चार किलो अफीम के साथ मोहल्ला कानून गोयान जलालाबाद निवासी शिवकेश गुप्ता, वीकेश गुप्ता को खुटार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल व थाना खुटार पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो युवकों को 04 किलो 50 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 12 लाख रुपये) के साथ किया गिरफ्तार किया। आज दिनांक 29.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर लालपुर निर्माणाधीन पुल से करीब 50 मीटर पहले समय करीब 11.40 बजे आरोपी शिवकेश गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता, वीकेश गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता निवासीगण मोहल्ला कानून गोयान कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कुल 04 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।