जलालाबाद शाहजहांपुर

जलालाबाद नगर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में एटीएम की सुविधा नही होने से एटीएम कार्ड धारक परेशान

जलालाबाद नगर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में एटीएम की सुविधा नही होने से एटीएम कार्ड धारक परेशान

 

जलालाबाद

बैंक ऑफ बड़ौदा जलालाबाद नगर की शाखा में ग्राहकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर डाउन, पैसे की कमी और बैठने की जगह की कमी एटीएम मशीन नही होने जैसी समस्याएं ग्राहकों को परेशान कर रही हैं।बतादें कि जलालाबाद नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा तहसील रोड पर स्थित है, इस बैंक शाखा के उपभोक्ताओं के समक्ष कभी सर्वर डाउन तो कभी पैसे खत्म होने की समस्या बनी रहती है, तो कभी पासबुक अपडेट करने वाली मशीन नहीं, बैठने की जगह नहीं मिल पाती तहसील मुख्यालय में मात्र एक यही बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। इस बैंक के उपभोक्ता कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बैंक में जमा अपना पैसा ही उन्हें समय पर नहीं मिल पाता है। इस बैंक से छात्रवृत्ति, वेतन, पेंशन, योजना की राशि, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, अनुदेशक व शिक्षामित्रों को पैसा आता है। एटीएम मशीन नही होने से इन्हें भी लेनदेन करने में परेशानी होती है। व्यवसाई भी परेशान रहते हैं। रुपयों की निकासी नहीं होने पर शादी-विवाह, खेतीबारी, बाजार से सामग्री खरीदने में परेशानी होती है। ऐसे में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां एटीएम की भी सुविधा नहीं है। बैंक में इतनी ज्यादा भीड़ रहती है कि पूरे दिन का समय राशि निकासी में बीत जाता है, ब्रांच में अनेकों छात्र-छात्राओं का खाता है। लेकिन, जब पैसा निकालने के लिए बैंक में आते हैं, तो समय से नहीं निकल पाता है। एटीएम स्थापित करना जरूरी है। जलालाबाद नगर की आबादी पचास हजार से ऊपर की है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा तहसील रोड पर स्थित इस ब्रांच में पिछले दो साल से एटीएम खराब पड़ा हुआ है। जिसको सही कराए जाने को लेकर उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत की परंतु कोई भी नतीजा नहीं निकला। उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें एटीएम मिलने पर एक्टिवेट करने के लिए उन्हें दूसरे शहरों में जाना होता है। एटीएम ना होने से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने जनमोर्चा संवाददाता को बताया कि पिछले कई साल से एटीएम बंद चल रहा है। एटीएम की मशीन मशीन खराब हो गई थी वह बनने गई थी तब से आज तक नहीं आई है। उन्होंने बताया कि ये बैंक शाखा यहां से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट होने वाली है। जिसके लिए जगह तलाश की जा रही है, नई जगह पर शाखा खुलने पर एटीएम मशीन की भी व्यवस्था की जाएगी और एटीएम लगा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button