शाहजहाँपुर महानगर में लाट साहब के जुलूस एवं होलिका दहन को लेकर सेक्टर व जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

शाहजहांपुर/दिनांक 06.03.2025/ गुरुवार को
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छोटे एवं बड़े लाट साहब के जुलूस एवं होलिका दहन कार्यक्रम के संबंध में सेक्टर व जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी बिंदु एवं व्यवस्थाओं को भली-भांत देख ले। उन्होंने निर्देश दिए कि भ्रमण के समय विद्युत लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर ढकने, धार्मिक स्थलों पर वेरीकडिंग सहित अन्य सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लंे। उन्होंने कहा है कि जहां पर ड्यूटी लगी है अधिकारी अपने आसपास संभ्रांत नागरिकों से संपर्क कर लें।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी प्रातः 7ः00 बजे से पहुंचकर जुलूस संपन्न होने के बाद तक करना है। उन्होने निर्देश दिये कि ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से पूर्व कोई भी ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस के दिन जुलूस मार्गों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को संवेदनशील एवं सतर्कता के साथ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करना है।
जिलाधिकारी ने होली दहन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ड्यूटी में लगे अधिकारी सभी अपने-अपने क्षेत्र में होली दहन से पहले जाकर सारी व्यवस्थाओं को चेक कर लें। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थलों पर साफ-सफाई बालू उपलब्धता सहित आदि व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी को अच्छे से अंजाम देकर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
————-