एटीएम से चूरन वाले नकली नोट निकलने के मामले में एसबीआई की टीम ने की जांच
जांच के दौरान दो और चूरन वाले नकली नोट एटीएम में मिले शुक्रवार व शनिवार को चार एटीएम कार्ड धारकों को एटीएम से मिले थे चूरन वाले नकली नोट

शाहजहांपुर।
कलान में एसबीआई के एटीएम से पांच सौ रुपये के चूरन वाले नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है।जिसकी खबर दैनिक जनमोर्चा ने रविवार के अंक में शीर्षक एसबीआई के एटीएम से निकल रहे पांच सौ के चूरन वाले नोट प्रकाशित की थी। जिसके बाद रविवार को ही कलान में एसबीआई की टीम ने एटीएम पर पहुंचकर मामले की जांच की। कलान पुलिस और एसबीआई टाउन हॉल के कैश मैनेजर एवं रीजनल ऑफिस में तैनात उप प्रबंधक ईश्वर तलवार एवं कलान एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, कस्बा इंचार्ज यशपाल सिंह ने एटीएम का शटर बंद कर घंटों जांच पड़ताल की। किसी को भी आसपास भटकने नहीं दिया गया। जांच के दौरान मीडिया से भी दूरी बनाए रखी गई।
जांच अधिकारी व रीजनल ऑफिस के प्रबंधक ईश्वर तलवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान एसबीआई एटीएम में कुल 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपए मिले। जिसमें दो चूरन वाले नकली नोट मिले। उन्होंने बताया सीएमएस प्राइवेट कंपनी है जो एटीएम मशीनों में टाउन हॉल शाहजहांपुर से कैश लेकर एटीएम मशीनों में भरती है। जनपद में और भी कई जगह यह कंपनी एटीएम मशीनों में कैश भरती है।अन्य एटीएम की भी जांच की जाएगी।जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी, फिलहाल जांच जारी है। जांच तक एटीएम पर ताला पड़ा रहेगा। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि 22 लाख 10 हजार पांच सौ रुपए में मात्र दो चूरन वाले नकली नोट मिलना जांच को संदिग्धता के घेरे में खड़ा करता है। क्योंकि चार लोगों द्वारा मात्र 30000 रुपये का कैश निकालने पर आठ चूरन वाले नकली नोट निकले थे।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम व शनिवार की सुबह चार एटीएम कार्ड धारकों ने कलान स्थित एसबीआई एटीएम से 30000 रुपये निकाले थे। जिसमें आठ चूरन वाले नकली नोट निकले थे। जिससे कलान कस्बे में हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना सभी चारो पीड़ितों ने थाने पर दी थी। जिसके बाद शनिवार को प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने एटीएम पर ताला लगवा दिया था। फिलहाल एसबीआई टीम के जांचकर्ता अपने उच्चाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एसबीआई के अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।