जलालाबाद शाहजहांपुर

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने की छापेमारी

दीक्षा ट्रेडिंग कम्पनी बुधवाना से सरसो के तेल के 02 नमूने एवं 260 लीटर सरसों का तेल किया सीज

 

जलालाबाद एवं कलान तहसील में कुल 07 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये

शाहजहांपुर

कलान। होली के त्योहार को लेकर तमाम मिलावटी खाद्य पदार्थ बाजार में आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को कलान में खाद्य सुरक्षा टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कलान में सलीम की कचरी फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा टीम को तमाम खामियां मिली है। टीम ने कचरी का नमूना लिया। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। टीम ने नाराजगी जाहिर करते हुए फैक्ट्री मालिक सलीम को अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। इस दौरान चार लोग फैक्ट्री में सोते हुए पाए गए। वही फैक्ट्री में समान अवस्थित ढंग से रखा हुआ पाया गया है। फैक्ट्री मालिक सलीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लाइसेंस भी नहीं दिखा सका है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया जा रहा है।अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्री के संचालन पर रोक लगाई जा रही है। वहीं खाद्य विभाग टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिस कारण कस्बे में अधिकांश दुकानें बंद रहीं।
बतादें कि जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही थी।उन्होंने संचालित समस्त होटल,रेस्टोरेन्ट व ढाबों पर लाइसेन्स दर्शनीय स्थान पर प्रदर्शित करने व किचन व परिसर में साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाकर चेकिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।उधर चन्द्रशेखर मिश्र सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन शाहजहांपुर ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देश के क्रम में जनपद में होली पर्व के दृष्टिगत अभियान के तहत दिनांक 06.03.2025 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग की टीम द्वारा मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में जलालाबाद एवं कलान तहसील में कुल 07 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये गये जिनमे मकदूम कचरी निर्माण प्रतिष्ठान से 01 कचरी एवं 01 मैदा का नमूना लिया गया और बिना लाईसेन्स के`चल रहे मकदूम के प्रतिष्ठान को लाईसेन्स लेने तक कार्य बन्द कराया गया। अरूण यादव की डेयरी से दूध का 01 नमूना, दीक्षा ट्रेडिंग कम्पनी बुधवाना से सरसो के तेल के 02 नमूने एवं 260 ली0 सरसों का तेल सीज किया गया। मदनापुर रोड पर शिव पनीर भण्डार से 01 उड़द की दाल एवं 01 बेसन का नमूना भरा गया। खाद्य टीम में अनिल प्रताप सिंह, मनोज कुमार, सौरम सोनी, अजीत सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। विभाग को छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button