आपसी सौहार्द के साथ मनायें त्योहार: तहसीलदार कलान
त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक संपन्न

शाहजहांपुर
कलान। बुधवार को थाना कलान प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलान के तहसीलदार ने बैठक में उपस्थित लोगों से त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाने की अपील की है।वहीं कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद ने लोगों से शराब पीकर मोटरसाइकिल न चलने की अपील की।उन्होंने कहा कि गांव में कहीं भी अवैध शराब निकाली जा रही है या उसकी बिक्री की जा रही है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।पीस कमेटी की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हर नारायण गुप्ता,भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, डायरेक्टर दिनेश चंद्र गुप्ता, सभासद संदीप गुर्जर,सभासद पति मोहम्मद उमर उस्मानी, रमनपाल,शिव गुप्ता,डॉक्टर मानसिंह,मोहम्मद फैसल, देशराज,प्रमोद,अरविंद गुप्ता (बसंती),श्रीपाल,आलोक,राजेश तिवारी समेत कई गांव के प्रधान गण तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक अनवार अहमद,हेड कांस्टेबल मनोज राजपूत आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।