जलालाबाद शाहजहांपुर
साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन किया तो जुर्माने के साथ अब दर्ज होगा मुकदमा

शाहजहांपुर। जलालाबाद नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करना अब महंगा पड़ेगा। साप्ताहिक बंदी की चेकिग के दौरान लगातार जुर्माना व चेतावनी देकर छोड़ने के बावजूद कुछ व्यापारी व दुकानदार मान नहीं रहे है। इससे श्रमिकों का शोषण हो रहा है लेकिन इसके चलते अब श्रम विभाग ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके तहत अब जुर्माना लगाने के बजाय मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आज शुक्रवार को प्रभारी तहसीलदार सतेन्द्र कटियार के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम ने नगर में घूम घूम कर खुली हुई दूकानों को बन्द कराया और हिदायत दी कि अगली बार दुकान खुलने की शिकायत मिली तो जुर्माना वसूला जाएगा और मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा।