ग्रामीणों का टला संकट, वन विभाग के द्वारा पकड़ा गया मगरमच्छ

अमृतपुर फर्रुखाबाद
तहसील क्षेत्र के गांव गोटिया में लगातार बीते 2 माह से ग्रामीणों की शिकायत थी कि तालाब में मगरमच्छ है। लेकिन जलकुंभी व अधिक पानी होने के कारण वन विभाग की टीम कोशिश कर वापस लौट जाती रही। मगरमच्छ जलकुंभी में छुप जाता था लेकिन ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव की सहायता से पानी को पंप सेट लगाकर निकल गया तथा जलकुंभी को भी हटाया गया। तबजाकर वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन आज गोटिया तालाब में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। इसके बाद मगरमच्छ को देखकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ग्रामीणों का कहना था कि इस मगरमच्छ के कारण उन्हें हर समय भय बना रहता था। उनके छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे थे। अन्य भी समस्याएं बनी थी लेकिन आज से वह सब दूर हो गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी के साथ वन दरोगा मोहित शर्मा ताबीज अहमद राकेश तिवारी राहुल सक्सेना व वनरक्षक लोकेश लवानिया सिद्धार्थ देवानंद दुबे नाम मगरमच्छ को पकड़ लिया तथा फर्रुखाबाद के लिए ले गए और बताया कि किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा जिससे यहां आम जनमानस को कोई समस्या ना हो