विधायक ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सुनीं जनशिकायतें
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश

कलान नगर क्षेत्र को जल्द मिलेगी शहरी क्षेत्र की बिजली
शाहजहांपुर
।
जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जन शिकायतें सुनीं। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी के इस भीषण दौर में आमजन बिजली संकट से परेशान है।क्षेत्र में बिजली कटौती, ट्रिपिंग और अनियमित आपूर्ति की समस्या को देखते हुए विधायक ने मौके पर मौजूद कलान, अल्हागंज और जलालाबाद के एसडीओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
बैठक के उपरांत विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि बिजली कटौती, ट्रिपिंग और अनियमित आपूर्ति की समस्या से जूझ रही क्षेत्रीय जनता को जल्द राहत मिलेगी। उन्होंने कहा एसडीओ अल्हागंज ने अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर कार्यरत है,जबकि 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है,लेकिन अभी स्थापित नहीं हो सका है।विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से फोन पर वार्ता कर ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। कलान नगर पंचायत को ग्रामीण बिजली आपूर्ति मिल रही थी। जिससे लो-वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि अगले दो सप्ताह में कलान को शहरी क्षेत्र की बिजली मिलने लगेगी।इससे न केवल आपूर्ति की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने एसडीओ जलालाबाद सौरभ शाक्य से कहा कि बारह पत्थर से लेकर कोला मोड़ तक शहरी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।जिससे कामर्शियल उपभोक्ताओं को सुविधा मिले और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। विधायक ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि वे ‘पीएम सौर्य घर योजना’ का व्यापक प्रचार करें।जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि जो भी सौलर पैनल लगवा सकते हैं, वे अवश्य लगवाएं।इससे बिजली संकट और महंगे बिलों से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। बिजली जैसी आवश्यक सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



