महाशिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव मंदिर संस्थान मोहल्ला ब्रह्मनान जलालाबाद के नेतृत्व में निकाली जाने वाली शिव जी भव्य बारात/

#जलालाबाद शाहजहांपुर
महाशिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव मंदिर संस्थान मोहल्ला ब्रह्मनान जलालाबाद के नेतृत्व में निकाली जाने वाली शिव जी भव्य बारात/शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया एवं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रॉय रवि शंकर यादव एवं कस्बा इंचार्ज आजाद यादव ने शिव मंदिर संस्थान कमेटी के सभी सदस्यों के मीटिंग हाल में महाशिवरात्रि पर्व पर कराए जाने वाले सभी आयोजनों शोभायात्रा,पूर्ण रात्रि पूजा एवं विशाल भंडारे के विषय में आवश्यक बैठक की
साथ ही क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया ने नगर मे भ्रमण कर होने वाली शोभायात्रा का संपूर्ण रूट भी चेक किया,ओर मंदिर प्रांगड़ में भी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ओर शोभायात्रा के रूट के दुकानदारों को हिदायत की शोभायात्रा निकलने के दौरान शोभायात्रा रूट पर कोई भी दुकानदार किसी तरह का सड़कों अतिक्रमण न करे एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों से भी प्रभारी निरीक्षक ने शोभायात्रा में पुलिस विभाग का सहयोग करने की अपील की इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश चंद्र गुप्ता, महंत महेंद्र पांडेय,गिरजेश कटियार सभासद,धर्मेंद्र कटियार,प्रशांत सक्सेना एड.अखिलेश चंद्र गुप्ता,लक्ष्मीकांत त्रिवेदी कोटेदार,विमल ओमर,अजय शंकर दीक्षित,आशीष ओमर,अतुल गुप्ता,नितेश कटियार,वरुण सक्सेना,अर्पित,भारद्वाज,पिंकू कटियार,आदि उपस्थित रहे ।