जलालाबाद शाहजहांपुर

जेसीबी मशीन से कार गैरिज गिराने का आरोप

दोनों पक्षों में एक जमीन को लेकर चल रहा है विवाद

शाहजहांपुर-संवाददाता।

जलालाबाद नगर के मोहल्ला युसूफ जई निवासी मुख्तार अहमद खां पुत्र खुशनूद अहमद ने शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर बताया। आज लगभग 1:30 बजे नमाज पढ़ने मस्जिद गया था तभी अचानक मौका पाकर मोहल्ले के मोबीन अहमद पुत्र मुख्तियार अहमद व तनवीर अहमद पुत्र मुवीन अहमद व तकवीम अहमद व अलमास पुत्रगण मुवीन अहमद सर्व निवासी मो०-महमद जलालनगर शहर जिला-शाहजहाँपुर व आजम उर्फ बब्लू पुत्र मो० अहमद खां नि० मो० युसुफजई कस्बा व तहसील-जलालाबाद जिला-शाहजहाँपुर तथा 8-10 लोग शाहजहाँपुर से बुलवाकर जेसीबी से उसका कार गैराज गिरा दिया तथा उसके घर में जबरिया घुसकर घर की महिलाओं से हाथापाई की। पुलिस के आने पर आरोपी भाग गए पीड़ित ने बताया भूमि का मुकदमा माननीय श्रीमान सिविल जज जू०डि० जलालाबाद वाद सं० 105/2022 विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया आरोपी उसके घर में घुसकर परिवार को जान से मार सकते हैं। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद है, दोनों ने तहरीर दी है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button