आगामी महाशिवरात्रि एवं होली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

शाहजहांपुर दमहाशिवरात्रि एवं होली पर्व के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मंदिरों में आने-जाने का रास्ता सही एवं आवश्यकता अनुसार बैरीकेडिंग करा दिया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि शोभायात्रा एवं मंदिर आने जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने मंदिरों पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल की पर्याप्त ड्यूटी लगाने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग, पीने हेतु पानी, शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी ने होली दहन के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों पर रखने वाली होली के नीचे बालू डाली जाए जिससे सड़क खराब ना हो। उन्होंने कहा कि होली, शोभायात्रा, जुलूस आयोजकों के साथ पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाए तथा खुरपतियों को मुचका का पाबंद कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे, बैंड बाजा, एवं बारात घरो के स्वामियों के साथ बैठक कर निर्देशित कर दिया जाए की रात्रि 10ः00 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज उनके परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में मिलावटी शराब एवं मिलावटी खोया की बिक्री नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरों में सड़कों पर अतिक्रमण हटवाया जाए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि प्रातः 9ः30 से पहले तथा 2ः30 बजे के बाद ही नगर में भैंसों को निकालने दिए जाएं इसे सुनिश्चित कराने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए तथा जुर्माना भी लगाया जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।