महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।
शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कोली में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने कमरे लगे हुए पाइप से दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर् ली जिससे उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कोला-कोली में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते एक मंजू पत्नी महिपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक महिला का पति हरियाणा में मजदूरी करने गया था। परिजनों की सूचना पर वो कर गांव पहुंचा। वही रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव किशनदासपुर निवासी मृतक महिला के मायके वाले लोग भी मौके पर पहुंचे। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कमरे का दरबाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला मंजू के तीन बच्चे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि महिला का पति बाहर मजदूरी करता है महिला का आसपास के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग चलता था फोन पर बात करती थी पुलिस ने फोन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।