अन्य
यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में तमाम घोड़ा बग्गी चालकों के लिए गेट खोलने की मांग की
की अगुवाई में तमाम घोड़ा बग्गी चालकों के लिए गेट खोलने की मांग की

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व पार्षद प्रीति आर्या के अगवाई मे तमाम घोड़ा बुग्गी चालकों ने डीएफओ तराई पूर्वी वन डिवीजन हिमांशु बागरी से मुलाकात कर घोड़ा बुगी वाले को आ रही परेशानियों से अवगत करवाते हुए गेट को खोलने की मांग की।
साहू ने बताया कि पिछले कई दिनों बुग्गी चालाकों की निकासी का गेट मामूली विवाद की वजह से बंद हैं जिस वजह से गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
डीएफओ ने कल से गेट खोलने का भरोसा दिया।