
भारत ने कहा है कि उसने अमेरिका के सामने बिना दस्तावेज़ वाले 104 भारतीय कामगारों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर मिलिट्री एयरक्राफ्ट से भेजने का मुद्दा उठाया है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तरफ से संसद में इस मुद्दे पर विस्तृत बयान दिए जाने के एक दिन बाद, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत ने अमेरिका के सामने अवैध रूप से वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपमानजनक तरीके से वापस भेजने का मुद्दा उठाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फ़रवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत में भारतीयों को अपमानजनक तरीके़ से वापस भेजे जाने का मुद्दा उठा सकते हैं.
अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार को 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतरा था. वो अमेरिका में कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेज़ के रह रहे थे. इन सभी लोगों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां पहनाई गई थीं.