हेल्थ
पीएम मोदी स्टूडेंट्स को देंगे एग्जाम स्ट्रेस बाय-बाय करने के टिप्स, कुछ ही देर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम होगा स्टार्ट

डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में “परीक्षा पे चर्चा 2025” प्रोग्राम सुबह 11 बजे से स्टार्ट होने वाला है। परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इस चर्चा में सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, अवनि लेखरा, रुजुता दिवेकर, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी सहित अन्य हस्तियां भी इस प्रोग्राम में शामिल होकर स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे। इस प्रोग्राम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र पीएम मोदी के साथ ही अन्य हस्तियों से भी बेहतर पढ़ाई के टिप्स प्राप्त कर सकेंगे।