अन्यराज्यशाहजहांपुरशिक्षा

बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण संपन्न

हाई स्कूल के 41110 एवं इंटरमीडिएट के 37821 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

 

जनपद के 126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा।

 

शाहजहांपुर दिनांक 17. 2.2025/ माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा- 2025 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गांधी भवन प्रेक्षागृह में जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 दिनांक 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी जिस हेतु जनपद में कुल 126 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में पूर्वाहन 8ः30 से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित होगी। जनपद में हाईस्कूल में कुल 41110 एवं इण्टरमीडिएट में कुल 37811 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु पंजीकृत है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक / वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की नियुक्ति हो गयी है। जनपद को 05 जोन में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 20 सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जनपद में सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग हेतु राजकीय इण्टर कालेज, में स्थापित कम्प्यूटर कक्ष में जनपदीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के सी०सी०टी०वी० कैमरों को जनपदीय कन्ट्रोल रूम से कनेक्ट कर किया गया है। जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराये जाने हेतु 06 सचल दलों को गठन किया गया है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम तैयार हो गए हैं। कुल 3736 वाह्य कक्ष निरीक्षक तैनात किये जाने हेतु कार्यवाही चल रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन पारदर्शी ढंग से संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि गलती होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की बोर्ड परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा केन्द्रों पर बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान की व्यवस्था, पीने हेतु पानी, शौचालय, छात्र-छात्राओं के प्रवेश के समय जांच/तलाशी की व्यवस्था, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन तथा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। सीसीटीवी कैमरे से पल-पल की निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा सभी को मिलकर यूपी बोर्ड परीक्षा को बेदाग संपन्न करना सब की जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन, सुचिता पूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। सभी परीक्षा केंद्रों पुलिस फोर्स सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे। बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी अराजक तत्व द्वारा यदि परीक्षा में व्यवधान डाला जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता सहित संबधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button