दिसंबर तिमाही में SBI का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 84% बढ़ा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने आज अपना दिसंबर तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया। बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़ हो गया है। पिछले साल दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹9,163 करोड़ था। बाजार के जानकारों ने बैंक का प्रॉफिट ₹16,219 करोड़ रहने काअनुमान लगाया था लेकिन बैंक ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक की ब्याज से होने वाली आय ₹1,17,427 करोड़ रही। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की ₹1,06,734 करोड़ की आय से 10% ज्यादा है।
हालांकि, अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो बैंक के मुनाफे में 8% की गिरावट आई है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹18,331 करोड़ था। ये नतीजे शेयर बाजार के समय में घोषित किए गए। दोपहर लगभग 2:20 बजे BSE पर SBI का शेयर 0.55% की गिरावट के साथ ₹761.85 पर कारोबार कर रहे था। एसबीआई ने ब्याज के रूप में 75,981 करोड़ रुपये दिए जो पिछली तिमाही के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है। जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक ने इस मद में 66,918.05 करोड़ रुपये दिए थे।
तीसरी तिमाही में बैंक की क्रेडिट ग्रोथ 13.49% रही जिसमें डोमेस्टिक एडवांसेज में 14.06% तेजी देखने को मिली। इस दौरान बैंक का ग्रॉस एडवांसेज बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। इस दौरान फॉरेन ऑफिसेज का एडवांस 10.35% बढ़ गया।