
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चमका तो सारे आलोचकों के मुंह बंद हो गए. बल्ले की इस चमक ने भारत को कटक में खेले गए दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से जीत दिलाकर सिरीज़ जीतना पक्का कर दिया है.
पहले वनडे मैच की तरह भले ही जीत का रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से चौके के रूप में निकला पर इस मैच के हीरो रोहित शर्मा ही रहे. उन्होंने अपनी आतिशी पारी के दम पर इंग्लैंड द्वारा रखे 305 रनों के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया.
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में खेलते समय बिलकुल भी रंगत में नहीं थे. लगातार दो टेस्ट सिरीज़ हारने की वजह से उनकी खासी आलोचना होने लगी थी.
यही नहीं कप्तानी में उनकी जगह कौन ले, चर्चा का विषय यह भी बन गया था. पर उन्होंने दूसरे वनडे में अपनी शतकीय पारी से अपनी आलोचनाओं पर विराम लगाने के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय उम्मीदों को भी बढ़ा दिया है.