पुत्रवधू के मकान और दुकानों के सामने राजस्व टीम से नाप कराकर निगोही थाना पुलिस ने जमाया कब्जा
सपा नेता, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं

शाहजहांपुर।
भाजपा छोड़कर बीते विधानसभा चुनावों के दौरान सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने चुनाव के समय एक कद्दावर मंत्री को चुनौती दे डाली थी। जो कि उस चुनाव के दौरान चर्चा का विषय भी बना रहा। बड़बोले नेता जी विधानसभा का चुनाव हार गए। चुनाव के समय दी गई मंत्री को चुनौती आज उनके लिए जटिल समस्या बन गई। तब से पूर्व विधायक के सामने आए दिन समस्या खड़ी हो जाती है इसलिए आये दिन सताए जा रहे है। जिससे अब पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा वेहद भयभीत भी हैं।
बतादें कि थाना निगोही के ठीक सामने पूर्व विधायक की जो भूमि है उस भूमि का गाटा संख्या 333, व 334 है। जोकि अलग-अलग स्थान पर है, गाटा संख्या 334 की भूमि पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा पत्नी विनोद कुमार वर्मा के नाम है, इसी भूमि पर पांच दुकानें व मकान बना है। शिकायत है कि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा की दुकान व मकान का कुछ भाग सरकारी जमीन पर बना है। उसी भाग पर निगोही थाना पुलिस ने अपना दावा ठोक रखा है। थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ उक्त दोनों नंबरों की नाप कराई पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा के मकान के सामने चयनित स्थान पर सीमेंटेड पोल खड़े कर कटीले तार बन्दी कर कब्जा जमा लिया। जबकि आसपास की दुकानों और मकानों के सामने भी थाना पुलिस की भूमि चिन्हित हुई लेकिन उन स्थानों पर केवल पिलर लगाए गए तारबंदी नहीं की गई। इस पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने नाराजगी जताते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है उन्होंने यह भी कहा अब केवल डेढ़ साल बचा है, लेकिन जो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं उन्हें भविष्य में इसका जवाब देना होगा।
इस दौरान शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुवायां सीओ, सदर सीओ के अलावा सिधौली पुलिस, खुदागंज पुलिस व निगोही पुलिस दोपहर में आई राजस्व विभाग की टीम में नायब तहसीलदार, कानूनगो ,कई एक लेखपाल शाम तक भूमि की नाप करते रहे !
विवादित भूमि के इर्द-गिर्द का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया था और आबागबन बाधित रहा।
राजस्व विभाग की टीम ने थाने के सामने बने मकान व दुकान के सामने पड़ी जमीन को पुलिस के हवाले कराते समय मौक़े पर उमडी दर्शकों की भीड़ में लोग तमाम प्रकार की चर्चाएं कर रहे थे लोग कह रहे थे कि रोशन लाल वर्मा बीते पांच साल तक भाजपा के विधायक रहे तो उस समय अवैध नहीं थी अब अवैध कहां से हो गई लोग चर्चा कर रहे थे कि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने चुनाव में एक मंत्री को चुनौती दे डाली थी, उसी का खामियाजा भुगत रहे हैं। जबकि निगोही में कई सरकारी भूमि पर और भी अवैध कब्जे हैं।


