जलालाबाद शाहजहांपुर

मंडी समिति में जलभराव से आढ़तियों व किसानों का निकलना मुश्किल, जलभराव से बदतर हो गए हालात

जलालाबाद कृषि उत्पादन मंडी समिति की टूटी सड़कें

शाहजहांपुर

जलालाबाद कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर के अंदर टूटी फूटी सड़कों और जलनिकासी के सही इंतजाम न होने के कारण बारिश के दोनों में किसानों और आढ़तियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आढ़ती मंडी प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके है, बीते दिनों एसडीएम ने मंडी समिति के अंदर साफ-सफाई कराई थी। और जेसीबी की मदद से कई ट्रॉली कूड़ा करकट गोबर को हटवा था।

किसानों की आय बढ़ाने और व्यापार को सुविधा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई कृषि उत्पादन मंडी समिति जलालाबाद आज खुद अव्यवस्था, गंदगी और अनियमितताओं की शिकार हो चुकी है। बरसात के चलते मंडी परिसर में टूटी-फूटी सड़कों और जलनिकासी की बदहाली ने किसानों व आढ़तियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। सब्जी मंडी स्थल हो या मुख्य परिसर हर जगह गंदगी, कीचड़ और जलभराव का नजारा है। किसानों को अपने ट्रैक्टर और माल ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है, वहीं आढ़ती लगातार प्रशासन से शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन समाधान दूर-दूर तक नहीं दिख रहा। मंडी समिति द्वारा प्रति वर्ष लाखों रुपये का राजस्व आढ़तियों से वसूला जाता है, लेकिन बदले में न शौचालय, न जलनिकासी, न पक्की सड़कें, न ही व्यवस्थित पार्किंग सिर्फ अव्यवस्था का बोलबाला है। बीते दिनों एसडीएम के निर्देश पर जेसीबी से कूड़ा-करकट हटाया गया, लेकिन वह केवल एक बार की कार्रवाई साबित हुई। बरसात के शुरू होते ही सभी अव्यवस्थाएं फिर सिर उठाने लगीं। मंडी में रजिस्टर्ड से कहीं अधिक अनरजिस्टर्ड आढ़ती धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। इससे सरकार को हर साल राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन मंडी सचिव और स्थानीय प्रशासन ने अब तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं बिना अनुमति के खाद्य पदार्थों की रेहड़ियां भी मंडी में लगा दी जाती हैं, जिससे गंदगी और झगड़ों की स्थिति बनती है। व्यापारियों और ठेले वालों में कई बार झड़प तक हो चुकी है, लेकिन मंडी प्रशासन मौन बना हुआ है। मंडी की अव्यवस्था और ठेलेवालों से अवैध वसूली की शिकायत जब विधायक हरिप्रकाश वर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत मंडी सचिव विक्रम वाजपेई को तलब किया, लेकिन उनकी जगह पूर्व प्रभारी मंडी सचिव राजीव रंजन पहुंचे। विधायक के स्पष्ट कहा ठेलेवालों से अवैध वसूली करने वालों की पहचान कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। जल्द से जल्द मंडी परिसर में कैंटीन का टेंडर कराया जाए, जिससे किसानों और व्यापारियों को सुविधा मिल सके। उधर मंडी सचिव विक्रम वाजपेई ने कहा अभी जल्द में ही हमारी तैनाती हुई है, जलभराव की समस्या का रोड़ा और मिट्टी डलवाकर करा दिया जायेगा। टूटी हुई सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है जल्द ही व्यवस्था को सही कराया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button