शाहजहांपुर में सामने आया चौंकाने वाला मामला: घूम रहा युवतियों का गैंग, वाहन रुकवाकर करती हैं वसूली

शाहजहांपुर।
जनपद के निगोही क्षेत्र में लिपुलेख-भिंड हाईवे पर मंगलवार को पांच-छह युवतियों ने मिश्रीपुर गांव के पास वाहन चालकों को रोककर उनसे रुपयों की वसूली की। जींस टॉप पहनीं युवतियां परिवार की गरीबी का वास्ता देकर वाहन चालकों से मदद के बहाने रकम वसूल रही थीं, लेकिन उनके पहनावे और अंग्रेजी मिश्रित बोलचाल से ऐसा नहीं लगा कि वह गरीब परिवारों से वास्ता रखती हैं। किसी वाहन चालक ने थाने में सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले युवतियां ई-रिक्शा में बैठकर वहां से चली गईं। बाद में मधवामई मोड़ और सतवां गांव के मोड़ के पास युवतियां रकम वसूलते देखीं गईं। वाहनों को रोक कर वसूली करने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लगने से जाम जैसी स्थिति बनती देख लड़कियां वहां से चली गईं। इससे पहले भी कई स्थानों पर युवतियों द्वारा वसूली की शिकायत पुलिस के पास आ चुकी है। वही निगोही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर महिला पुलिस के साथ फोर्स भेजा गया, लेकिन तब तक युवतियां जा चुकी थीं। युवतियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि कटरा और सिंधौली में यह युवतियां देखी जा चुकी हैं।


