शाहजहांपुर
एक किलो अफीम, एक कार, एक एण्ड्राईड मोबाइल एवं 2700 की नगदी के साथ गुनारा गांव निवासी रमन कुमार गिरफ्तार।

शाहजहांपुर। रोजा थाना पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 29.03.2025 को समय सुबह करीब 10.45 बजे मुखबिर की सूचना पर होण्डा ब्रिज के पास बने ब्रेकर के पास से रमन कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गुनारा थाना जलालाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम, एक कार हुंडई आई-20 रजि० नं0 UP27AA8896, 01 एण्ड्राईड मोबाईल (OPPO कम्पनी) एवं 2700/- रू0 नगद बरामद किये गये। अआरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 186/2025 धारा 8/18 NDPS ACT. पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा।