एसबीआई कलान के एटीएम से निकल रहे पांच सौ के नकली नोट, चूरन बाले नोट देखकर ग्राहक सन्न
चार एटीएम कार्ड धारकों के रुपए निकालने पर हुई जानकारी एटीएम कार्ड धारकों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी

शाहजहांपुर-।
कलान में एसबीआई के एटीएम से पांच सौ रुपये के चूरन वाले नकली नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है। यहां मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में से पांच सौ रुपये के चूरन वाले नकली नोट निकल रहे हैं।
बतादें कि शुक्रवार की शाम आकाश पुत्र राजाराम श्रीवास्तव निवासी एसबीआई बैंक के पास कलान ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम से 3000 रुपए निकाले। जिसमें से 500 का एक चूरन वाला नकली नोट निकला। वहीं दूसरे एटीएम कार्डधारक सुमित पुत्र महेश चन्द्र निवासी कलान ने बीती शाम को 10000 रुपये उसी एसबीआई एटीएम से निकाले तो उसमें भी 500 के चार चूरन वाले नकली नोट निकले। इतना ही नहीं तीसरे एटीएम कार्डधारक शिवकुमार सिंह पुत्र सत्यवीर निवासी एसबीआई बैंक के पास कलान ने शनिवार की सुबह मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित उसी एसबीआई एटीएम से 10000 रुपये निकाले तो उसमें भी दो चूरन वाले नकली नोट निकले। चौथे एटीएम कार्डधारक विक्की माने पुत्र शंकर माने निवासी बिहार जो की कलान में सुशील गुप्ता के ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता है। उसने भी उसी एसबीआई एटीएम से 7000 रुपये निकाले। जिसमें से 500 का एक चूरन वाला नकली नोट निकला। सभी एटीएम कार्डधारकों ने थाना कलान पर सूचना दी। सूचना मिलने पर कलान थाना प्रभारी प्रभाष चंद ने एटीएम पर ताला लगवा दिया और बताया कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एटीएम में चूरन वाले नोट कैसे निकल रहे हैं। क्या इसमें एटीएम मशीन में नोट भरने वाली टीम के सदस्यों का हाथ है ? या फिर कोई साजिश है इस यक्ष प्रश्न का फिलहाल किसी के पास कोई जवाब नहीं है।उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसलिए एटीएम पर ताला लगवा दिया गया है।जिस किसी एटीएम धारक को साथ पूर्व की तरह चूरन वाला नोट न मिले। ताला लगने के बाद गड़बड़ी करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। यदि कई एटीएम धारकों के कुछ चूरन वाले नोट निकले हैं तो एटीएम में और भी चूरन वाले नोट मिलेंगे। आज शनिवार और कल रविवार का अवकाश होने की बजह से बैंक बन्द है।सोमवार को एसबीआई टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई जाएगी।