दबंगों को पुलिस नही डर खुलेआम तमंचा दिखाकर कर रहे गाली गलौज, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

जलालाबाद-शाहजहांपुर, ।
मोहल्ला आजादनगर जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर निवासी पीड़ित अजय शर्मा पुत्र जदुनाथ शर्मा ने थाना पुलिस जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वो बरेली रोड पर स्थित जमदग्निनगर वार्ड में एक दुकान पर कार्य करता है। जमदग्निनगर निवासी विमलेश शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ उसको गाली देता रहता है। आज जब वो अपनी दुकान पर बैठा था तब उक्त विमलेश उसकी दुकान पर आया तथा उसको माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगा गाली गलौज करने को मना करने और उक्त विमलेश ने अपनी गोट से तमंचा निकाल लिया तथा बोला अगर ज्यादा बोला तो तुझे जान से मार दूँगा। विमलेश अपने साथ अन्य साथियों को भी साथ लाया था जिन्हें वो नही पहचान पाया प्रार्थी बहुत ही भयभीत हैं। मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।
वही इंस्पेक्टर क्राइम रविशंकर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर दी गई है,इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, कल दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुलाया गया है जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाये।