कुशवाहा छात्रावास में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, आंवला सांसद नीरज मोर्य रहे मुख्य अतिथि
भगवान बुद्ध और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की सांसद ने की घोषणा

जलालाबाद-शाहजहांपुर,
कुशवाहा छात्रावास जलालाबाद में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कलान के सेठ रामनारायन शाक्य ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आंवला लोकसभा के सांसद नीरज मौर्य का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह के रूप में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को हरिपाल सिंह अध्यक्ष ट्रस्ट बोर्ड व मुंशीलाल कुशवाहा अध्यक्ष प्रबंध समिति द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि हम सबको संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाना है. तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कुशवाहा छात्रावास में भगवान बुद्ध एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा अपने निजी खर्च से करने की इस अवसर पर कुशवाहा होरो के मालिक वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने सम्राट अशोक मौर्य की लाट लगाने की घोषणा की वही समाजसेवी एवं उद्योगपति भगवान दयाल कुशवाहा ने छात्रावास में आर ओ मशीन लगवाने की घोषणा की इस दौरान कुशवाहा छात्रावास के लोगों द्वारा परस्पर होली मिलन करके मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकारों की दीर्घा में नेताओं का कब्जा देखा गया पत्रकार इधर उधर स्थान तलाश करते दिखे, मुख्य अतिथि आंवला सांसद नीरज मौर्य ने अपने भाषणों में भाजपा सरकार के नेताओं को टार्गेट किया तो वही सपा की तारीफ की उन्होंने अपनी समाजवादी पार्टी के तारीफों के पुल बाधे तो योगी आदित्यनाथ सरकार की बखिया उधेड़ी, कुल मिलाकर उनका भाषण सामाजिक कम राजनीतिक ज्यादा प्रतीत हुआ।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी – भूपेन्द्रसिंह, सत्येन्द्र प्रतापसिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह, सुखवीर सिंह, राम नारायन सिंह,रमेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह कुशवाहा, विजय सिंह, ओमकार, ब्रहम कुमार कुशवाहा आदि लोग व्यवस्था वनाने में जुटे हुए दिखाई दिए।