चिकित्सा संस्थानों पर जिला प्रशासन का छापा, तिलहर नगर में मचा हड़कंप।

शाहजहांपुर
।
जिला चिकित्सा टीम के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अचानक तिलहर पहुंच कर हड़कंप मचा दिया। अपर जिलाधिकारी के आगमन की खबर चिकित्सा से संबंधित कार्य कर रहे नगर के दर्जनों संस्थानों में आग की तरह फैलने से कुछ तो भाग गए तो कुछ अपने संस्थानों के शटर बन्द कर इधर उधर घूमते नजर आए।
उन्होंने एक अल्ट्रासाउंड पर पहुंच कर निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मौके पर डॉक्टर मौजूद न होने से ताला लगाने का निर्देश जारी कर दिया। इस खबर से आसपास ही नही बल्कि नगर भर में गैरकानूनी ढंग से काम कर रहे अपने प्राइवेट संस्थानो को छोड़ कर लोग फरार हो गए। तपश्चात एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओमेंद्र राठौर के कार्यालय में बैठ मीडिया के विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए बताया, यह तो शुरुआत है बस उन्होंने कहा कि मैं जानता हू इस कार्यवाही से आगे आज अब कोई भी मौके पर नहीं मिलेगा! अभी पांच और हैं! सब चेक करूंगा और किसी की भी सिफारिश चलने वाली नहीं है।
अल्ट्रासाउंड के संबंध में उन्होंने कहा कि डॉक्टर मौजूद नहीं था और कर्मचारी काम करते मिले, वे पेपर नहीं दिखा सके, इस लिए अग्रिम निर्देश तक यह बंद रहेगा।बताया जा रहा है कि तिलहर नगर में दो दर्जन से अधिक खून जांच, प्राइवेट प्रैक्टिशनर, अल्ट्रा साउंड केंद्र, एवं प्राइवेट नर्सिंग होम आदि संस्थान शामिल है जिनके लाइसेंस अभी तक रिन्युवल नहीं है लेकिन एक तथाकथित जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि द्वारा मंथली लिए जाने के बल पर धड़ल्ले से चल रहे है जिन पर प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं करता।
Admfr Shahjahanpur DM Shahjahanpur


