राज्य
आग के कहर से परिवार की खुशियां खाक

फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र राजेपुर
थाना क्षेत्र में आग ने एक परिवार पर अपना कहर वरपाया ब्रजपाल पुत्र गंगाराम निवासी खंडोली की खुशियां आग में चलकर खाक हो गई पूरे परिवार में मायूसी छा गयी छप्पर में बधी पांच भैंस बुरी तरह झुलस गई और ₹30000 की नगदी जलकर खाक हो गई इतना ही नहीं घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया आसपास के ग्रामीणों ने हैंड पंप से पानी चला कर आग पर काबू पाया मौके पर पहुंचे प्रधान हरेंद्र सिंह ने पीड़ित के घर पहुंच परिवार को धैर्य बधाया और राशन सामग्री दी।