राज्य

गोरखपुर में गूरम माता के दरबार मे होती है मन्नते पूरी

उत्तर प्रदेश

 

गोरखपुर जिले के पीपीगंज के भरोहिया ब्लॉक मे स्थित गूरम समय माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। यहां सोमवार व मंगलवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ रहती है। भक्तों का मानना है कि यहां मांगी गई मन्नत पूरी हो जाती है।

*पीपीगंज :* गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर गोरखपुर मुख्यालय से 25 किमी पर पीपीगंज – फरदहनि मार्ग के पंचगांवा-फरदहनि गांव के मध्य 200 मीटर उत्तर मां गूरम समय मंदिर
गोरखपर मख्यालय से 25 किमी पर पीपीगंज फरदहनि मार्ग के पंचगांवा-फरदहनि गांव के मध्य 200 मीटर उत्तर मां गूरम समय का मंदिर है। यहां आने-जाने के लिए मुख्यालय तथा पीपीगंज से हर समय निजी वाहन सुलभ रहते हैं। परिसर में भगवान शिव का मंदिर, धर्मशाला व यज्ञशाला भी है। यहां नवरात्र में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है।

*यह है मंदिर का इतिहास*

मान्यता के अनुसार द्वापर युग में यहां यह सिंघोर वन था। अज्ञातवास के समय यहां पांडव विश्राम किए थे। वे वहां पिंडी बनाकर मां गूरम समय की पूजा-अर्चना किए थे। एक दंतकथा के अनुसार लगभग 200 वर्ष पहले थारुओं ने एक ही रात में 33 एकड़ का पोखरा खोद कर टीला और 25 फीट की ऊंचाई पर भव्य मंदिर का निर्माण किया था। साथ ही मिट्टी का हाथी बना कर पूजा-पाठ शुरू किया था। मंदिर वट वृक्षों से घिरा हुआ है। इसका जीर्णोद्धार 1995-96 में श्रद्धालुओं ने कराया था।

*मंदिर की विशेषता*

यहां लोग सुख-शांति, समृद्धि तथा संतान प्राप्ति के लिए मन्नतें मांगते हैं। मन्नतें पूरी होने पर लोग पीतल के घंटे व हलवा-पूड़ी चढ़ाते हैं। प्रसाद श्रद्धा से ग्रहण करने के बाद घर भी ले जाते हैं। अनेक मांगलिक कार्य भी संपन्न किए जाते हैं। परिसर में भगवान शिव का मंदिर, धर्मशाला व यज्ञशाला भी है। यहां नवरात्र में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ती है प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन को आते हैं।

*पुजारी बोले*

मुख्य पुजारी सुरेंद्र नारायण द्विवेदी इसी दिसम्बर में प्रातः काल मंदिर जाते समय ही मार्ग दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो जाने के कारण उनकी धर्मपत्नी दुर्गावती देवी एवं उनके सुपुत्र हितेश द्विवेदी ने बताया कि नवरात्र के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बारी-बारी से सभी को दर्शन कराया जाता है। स्वयं सेवक और स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया जाता हैं। मंदिर की पुजारिन दुर्गावती देवी यहां के स्थानीय लोगों के मदद से नियमित साफ सफाई कराती है।

*क्या कहते हैं श्रद्धालु*

श्रद्धालु सुरेंद्र पांडेय एवं अनुज पांडेय ने बताया कि मैं लगातार 20 वर्ष से मां का दर्शन-पूजन करने आता हूं। गुरम माता सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से आता है, मां उसका कष्ट हर लेती हैं, खुशियां प्रदान करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button