कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ

राजस्थान
हलैना, श्री गुरुमाया रंगली भगत मण्डल और सिद्ध पुरुष रंगली महाराज के शिष्यों द्वारा गांव टुंडपुरा स्थित श्री गुरुमाया आश्रम पर राष्ट्रीय सन्त बालक दास जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा के साथ श्रीराम यज्ञ, अखण्ड रामायण पाठ, प्रवचन व भजन -कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसमें भारी संख्या में सन्त,भक्त लोग शामिल हुए। कलश यात्रा में महिलाए मंगल कलश धारण कर भजन- कीर्तन और देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए नाचते हुए चल रही थी। सन्त समाज,कलश यात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। कार्यक्रम में भरतपुर,डीग,
सवाईमाधोपुर, अलवर, जयपुर, करौली, गोवर्घन,वृदांवन, पुष्कर , दौसा, मथुरा, प्रयागराज, कामा आदि स्थानों से सन्त एव भक्त लोग शामिल हुए। गुरुमाया भक्त मंडल सेवकों ने बताया कि गांव टुंडपुरा स्थित श्री गुरु माया रंगली भगत आश्रम पर 30 मार्च से 7 अप्रैल तक अखंड रामायण और नित्य श्री राम यज्ञ की आहुतियां, प्रवचन,सन्त व मानव सेवा, मूक बधिर प्राणियों की सेवा, भजन संध्या,महाआरती आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर का संत समागम , श्रीराम यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा आदि कार्यक्रम होंगे।