खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी से बाजार में मचा हड़कंप

मैनपुरी
कस्बा घिरोर व मैनपुरी में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशित क्रम में जिलाधिकारी मैनपुरी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय मैनपुरी डॉक्टर श्वेता सैनी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मैनपुरी ए0 के0 पाठक के साथ टीम द्वारा होली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत कस्बा घिरोर में लवकुश किराना स्टोर से सरसो के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा 48 लीटर सरसों का तेल सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया तथा एक रंगीन कचरी का नमूना संग्रहित किया गया व 25 किलोग्राम रंगीन कचरी सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दी गई व अजीत जैन की दुकान से रंगीन कचरी का नमूना संग्रहित किया गया तथा 25 किलोग्राम रंगीन कचरी सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया, कस्बा मैनपुरी में लेनगंज स्थित प्रभात गुप्ता की दुकान से माउथ फ्रेशनर का नमूना,सिंधू अरोड़ा की दुकान से बूंदी का नमूना, भगवान दयाल किराना स्टोर से पापड़ का नमूना,अशोक कुमार अमित कुमार किराना स्टोर से माउथफ्रेशनर का नमूना संग्रहित किया गया ज्योति रोड स्थित आटा मैदा निर्माता कलावती फूड्स के यहां से एक मैदा का नमूना तथा दो आटा के नमूने संग्रहित किए गए। सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप मौर्य, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत सिंह , सनोज कुमार, बृजेंद्र कुमार तथा कोतवाली नगर की पुलिस उपस्थित रही।