महिला लेखपाल ने अधिवक्ता पर छेड़छाड़ व गाली-गलौज करने का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर। तहसील सदर में एक महिला लेखपाल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रोजा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने एक अधिवक्ता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना 1 मार्च की बताई जा रही है। आरोप है कि महिला लेखपाल तहसीलदार के कार्यालय से बाहर निकल रही थी। इस दौरान अधिवक्ता अनुराग ने उन्हें आवाज देकर रोका। अधिवक्ता ने खसरा बनवाने की बात कही। जब महिला लेखपाल ने खसरा बनाकर दिया, तो आरोपी अधिवक्ता ने उनके कंधे पर हाथ फेर दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी अधिवक्ता ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने कहा कि तुम इसी लायक हो। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज भी किया। पीड़िता ने कोतवाली चौक में शिकायत दर्ज कराई। वही शाहजहांपुर चौक कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने स्वतंत्र आवाम को बताया कि तहसील दिवस के दिन की घटना है, महिला लेखपाल की तहरीर के आधार पर आरोपी अधिवक्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की है।