जन्मदिन पर तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहजहांपुर
मिर्जापुर में जन्मदिन के अवसर पर तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपी युवक के विरूद्ध मिर्जापुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिर्जापुर निवासी बूटी सिंह ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को उसके पड़ोस में मुन्नालाल के यहां मुन्नालाल के पोते का जन्मदिन था। जिसमें वह भी अपने परिवार सहित शामिल हुआ था। रात्रि के समय जन्मदिन के प्रोग्राम में आये इनके रिश्तेदार बब्लू पुत्र रामदास निवासी गुलडिया रोड ने अपने तमंचे से लापरवाही के साथ फायर कर दिया था।जिसमें उसकी पुत्री नीलम को भी कमर मे बारूद से चोटे आयी थी और पुत्री के पास में खडी तारावती पत्नी भैयालाल की बाजू में गोली लगकर पास में खड़े उनके पति भैयालाल को गोली लगी थी।जिनके गम्भीर चोटें आयीं थीं और भैयालाल का बरेली में प्राइवेट हास्पिटल मे आपरेशन भी हुआ था।
इस सम्बन्ध में बूटीसिंह की शिकायत पर बब्लू पुत्र रामदास निवासी गुलड़िया रोड थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।सोमवार को को उपनिरीक्षक सन्त कुमार राठी द्वारा पुलिस बल की मदद से मुकदमा में वांछित अभियुक्त बब्लू को उसके घर से करीब 100 कदम पहले गुलडिया रोड पर गिरफ्तार किया गया।उसकी निशादेही पर अभियुक्त की दुकान में रखे काउण्टर से एक तमन्चा बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बब्लू को चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।