अतिक्रमण की बजह से कलान स्टेट हाईवे पर लगता है हर रोज जाम

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता।
कलान नगर पंचायत में स्थित मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हर रोज वाहनों का लंबा जाम लगता है, क्योंकि यहां स्टेट हाईवे के दोनों तरफ चाट,पकौड़ी, फल आदि के ठेले पटरी पर लगे रहते हैं। जबकि थाना रोड ,ब्लॉक रोड के थोड़े आगे सब्जी मंडी स्टेट हाईवे के किनारे लगती है,जिस कारण सब्जी खरीदने वाले अपनी बाइक खड़ी कर जाम की समस्या पैदा कर रहे हैं।वहीं जाम लगने का सबसे बड़ा कारण है कि ई- रिक्शा व डगामार वाहन स्टेट हाईवे के किनारे पटरी पर खड़े कर देते हैं। जिस कारण अतिक्रमण की समस्या खड़ी हो जाती है और प्रत्येक दिन जाम लगना आम बात हो गयी है।कहने को तो इस स्टेट हाईवे पर कई जगह पीआरडी होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है और चीता बाइक मोबाइल भी दौड़ती रहती है लेकिन जाम की समस्या हर समय बनी रहती है क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।स्टेट हाईवे मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर हर समय लंबा वाहनों का जाम लगा रहता है।जिस कारण पैदल दूभर हो गया है।बताया जाता है कि जब अखबारों में कभी कभार स्टेट हाईवे मुरादाबाद फर्रुखाबाद पर जाम की खबर प्रकाशित हो जाती है।तो जरूर पुलिस सक्रियता दिखाती है।बाद में फिर यह मामला ठंडा पड़ जाता है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि स्टेट हाईवे मुरादाबाद फर्रुखाबाद पर ई रिक्शा वाले ही जाम की समस्या पैदा करते हैं क्योंकि उनके खड़े होने की जगह निश्चित नहीं की गई है।उधर बताते हैं कि दो-तीन माहप हले जब रोज-रोज जाम की समस्या मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे परक्षहोने लगी तो जरूर पुलिस ने सब्जी मंडी के दुकानदारों को हटाकर नाली से दूर दुकान लगाने को कहा था।सब्जी दुकानदारों ने दुकान हटा ली और भी अतिक्रमण नाली आदि से हट गया लेकिन फिर पुनः सब्जी की दुकान रोड के किनारे नाली पर लगने लगीं।जिस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न रही है।शुक्रवार को 2 बजे स्टेट हाईवे मुरादाबाद फर्रुखाबाद पर जाम लग गया।करीब आधा घंटे बाद बा्मुश्किल जाम खुल सका। पुलिस को चाहिए पीआरडी होमगार्ड जवानों के साथ खुद जाम खुलवाने के लिए ड्यूटी करे। स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभाग एक मुहिम चला चुका है।फिर भी जाम की समस्या निजात नहीं मिल पा रही है जबकि कलान को नगर पंचायत का दर्जा मिले डेढं वर्ष से अधिक का समय हो गया है।जिम्मेदार अधिकारीयों को चाहिए कि स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण को हटाकर जाम की समस्या से निजात दिलायें। क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाएं जाने की मांग की है।