छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़: अब तक 31 नक्सली मारे गए, 2 जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं। घटनास्थल से घायलों को निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलिकॉप्टर रवाना हो चुका है। बता दें कि रविवार सुबह से ही बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों ने नक्सलियों को घेरा है।
इस पूरे मामले को लेकर बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर DRG, STF और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया। सुंदरराज ने कहा, “जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत एक मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। दो जवान घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं। 2 जवान शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन जारी है।”
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर मुठभेड़ पर कहा कि “बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में कई कैंपों से 650 से ज्यादा जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च किया, कई दिनों तक ऑपरेशन चला, जिसके बाद आज 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। उनके पास से AK-47, INSAS, BGL लॉन्चर और बड़े हथियार बरामद हुए हैं, इस घटना में हमारे 2 जवान शहीद हो गए और 2 जवान घायल हुए हैं जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है…” कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और भाजपा की नक्सलवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति का प्रभाव साफ दिख रहा है। सुरक्षा बलों के अदम्य साहस से नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। इसी का परिणाम है कि बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर नक्सलवाद को खत्म करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोटि-कोटि अभिनंदन! इस वीरता और समर्पण के लिए सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों को शत-शत नमन!