गोलियों की तड़तडाहट से फिर गूंजा एक बार मैनपुरी, दंपति की मौत

मैनपुरी
बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम फूलापुर में अलग-अलग घर पर सो रहे पति-पत्नी की अज्ञात चोरों ने गोली मारकर हत्या कर दी और नगदी व सोनें चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थाना क्षेत्र के ग्राम फूलापुर निवासी महेश चंद पुत्र राजाराम अपनी पत्नी विनीता के साथ अपने घर पर अलग-अलग सो रहे थे तभी रात में अज्ञात चोरों द्वारा दोनों पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी व घर में शादी के लिए रखी नगदी व सोनें चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गए इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप करहल क्षेत्र अधिकारी अजय चौहान पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह अपर पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों से जानकारी कि व वहां से सभी साक्ष्य एकत्रित किए हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा और जो भी इस घटना के दोषी होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा बताया जा रहा है कि मृतक महेश चंद्र के पुत्र दिल्ली में रहते हैं और छोटे बेटे की 18 फरवरी को शादी है इसलिए शादी की तैयारी के लिए नगदी और सोनें चांदी के आभूषण बनवाकर घर में रखे हुए थे। मृतक महेश चंद्र के बेटी है जिसकी सादी हो गई है महेश चंद्र और विनीता की मौत हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
