एडीएम ने अवैध अतिक्रमण को लेकर की बैठक तिलहर नगर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

तिलहर-शाहजहांपुर
।
तिलहर नगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर एडीएम ने पालिका सभागार में बैठक की। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। गुरुवार को ब्लाक सभागार में एडीएम न्यायिक राशिद अली ने एसडीएम तिलहर डॉ. रविन्द्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट को बंद करने के साथ हाइवे और नगर में अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं पर वार्ता की साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर विचार किया गया। बैठक में उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि नगर में प्रत्येक दिन विशेष तौर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। और अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि अतिक्रमण करते है तो 5000 का जुर्माना वसूल किया जाएगा । इसके अलावा दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करें और उन्होंने कहा कि नगर के वेंडिंग जोन बनवाए जाएं, दुकानों के आगे ठेले आदि लगने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करें।इसके साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पूर्वी अवैध कट बंद करने को कहा गया। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सतेन्द्र प्रकाश ,सौरभ गुप्ता रवि नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्तर व्यापार प्रतिनिधि मंडल, महामंत्री जहिर अली कोषाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, युवा अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, युवा महामंत्री सुनील गुप्ता चोटीवाला, युवा कोषाध्यक्ष गौतम गुप्ता, अध्यक्ष हितेश गुप्ता रिंकू, चांद अंसारी, आदि मौजूद रहे।


