शाहजहांपुर

डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने बन्द कराया हाईवे पर अवैध कट

 

तिलहर-शाहजहांपुर ।

तिलहर हाईवे पर अवैध कट आखिरकार जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की सख्ती के चलते एसडीएम तिलहर डॉक्टर रविन्द्र कुम की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों ने खूनी कट को आज बंद करवा दिया। उक्त स्थान पर ओवर ब्रिज बनने तक लोगों को बाईपास ओवरब्रिज से होकर ही जाना होगा
गौरतलब हो कि हाईवे चौड़ीकरण के दौरान तिलहर नगर के पूर्वी तिराहे पर आवागमन के लिए अवैध कट संचालित था । दुर्घटनाओं के मद्देनजर गत वर्ष अधिकारियों को हजारों की जनता और नेताओं ने एनएचएआई को कट बंद नहीं करने दिया था । हाल ही में एक अबोध बच्ची और महिला की दर्दनाक मौत के बाद यहां पर ओवरब्रिज अथवा अंडर पास की मांग की गई । डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया । डीएम के निर्देश पर ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति हो गई । लेकिन उक्त अवैध कट बंद नहीं हो सका था । बीते दिन एक युवक की मौत से एक बार फिर जनता में रोष व्याप्त हो गया ।
गुरुवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम डॉ. रविन्द्र कुमार ने एनएचएआई के अखंड प्रताप सिंह व रामासरे पांडेय से वार्ता की और देर शाम तक उक्त अवैध कट को बंद करबा दिया गया । किसी ने कट बंद किए जाने की जुर्रत नहीं की । इस दौरान नायब तहसीलदार मनु माथुर के अलावा कोतवाल राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अभियंता अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही ओवरब्रिज का काम शुरू करना दिया जाएगा । उन्होंने जनवरी तक ओवरब्रिज सुचारू हो जाने की संभावना व्यक्त की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button