शाहजहांपुर

विद्युत आपूर्ति समस्या का परमानेंट समाधान कराने के दिए निर्देश

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न ‎

 



‎शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था व राजस्व कार्याें की की समीक्षा बैठक की गई।

‎ बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग एवं प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, ड्रिप मोर क्रॉप, खराब ट्रांसफॉर्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण व शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम-कुसुम, बीज डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, भवन एवं सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, बेसिक शिक्षा विभाग, शादी अनुदान, मत्स्य उत्पादन, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग तथा योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया। मा0 मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की।

‎इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों को प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति की समस्या रखी। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मा० प्रभारी मंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली विभाग को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि तकनीकि हाई लेवल कमेटी बनाकर बिजली की खपत, ओवर लोडिंग, बिजली कटौती की पूर्ण जांच कराई जाए तथा विद्युत आपूर्ति का परमानेंट समाधान निकला जाए। शासन की मंशानुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए। मंत्री ने जनपद में अवैध अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटर, की जांच के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया। इस दौरान ‎जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एमएलसी सुधीर कुमार गुप्ता, पुणे विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, सरकारी बैंक के जिला अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अजय प्रताप सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button