बाइक सवार को डंपर ने रौंदा मौके पर ही मौत

फर्रुखाबाद
शमशाबाद के रहने स्वर्णकार बाइक से पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहे राजेपुर में भाई बहन तथा मामा की बाइक से जैनापुर के निकट सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे लड़की की मौके पर मौत हो गई जबकि मामा भांजे घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर रामकुमार की मौत हो गई घटना के कारण 1 घंटे यातायात अवरुद्ध रहा घायलों के जाने के बाद यातायात सामान्य हुआ
सोमवार को सुबह 5:15 बजे शिवम पुत्र राजेश सोनी निवासी सेंटर जेल चौराहा फतेहगढ़ अपनी बहन अछरा, मामा राम कुमार निवासी शमशाबाद के साथ मोटरसाइकिल से पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जैनापुर चौराहे पर फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया अछरा का सर फट जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर 7:10 पर पहुंची 2एंबुलेंसो द्वारा तीनों को लोहिया अस्पताल भिजवाया इसके उपरांत ही यातायात सामान्य हुआ तथा मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमित कुमार ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाने भिजवाया तथा डंपर को कब्जे में लिया घटना के बाद चालक बीच रोड पर डंपर छोड़कर भाग गया।