मथुरा

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे- माननीय सभापति श्री धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज जी।

*मथुरा 21 मार्च/* उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के मा० कार्यकारी सभापति / अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज जी के कलेक्ट्रेट आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सभापति श्री धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज जी, सदस्य श्री किरण पाल कश्यप जी, श्री योगेश चौधरी जी, श्री विच्छे लाल राम जी, सदस्य विधान परिषद श्री ओम प्रकाश सिंह जी तथा महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ जी का जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा बुके भेंट कर एवं पटुका पहनाकर स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के मा० कार्यकारी सभापति / अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद मथुरा एवं फिरोजाबाद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न। माननीय सभापति जी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना समिति का मुख्य उद्देश्य है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
बैठक के दौरान माननीय सभापति जी ने 10 बिन्दुओं यथा विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के कितने अल्पसूचित /तारांकित/ अताराकित पत्रों के उतर भेजे गए है। इसी प्रकार विधान परिषद् के नियम 116, 105, 110 तथा 111 भी कितनी सूचनाओं के उत्तर भेजे गये है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की कितनी याचिकाएं प्राप्त हुई और उसके सम्बन्ध में अब तक क्या कार्यवाही की गई है। विशेषाधिकार हनन के कितने मामले लम्बित है। विधान परिषद् उत्तर प्रदेश के कितने मा० सदस्यों के पत्र प्राप्त हुए और उन पर अब तक क्या कार्यवाही की गई है। क्या जिला स्तर के अधिकारियों को संसदीय व्यवहार तथा प्रक्रिया का पूरा ज्ञान है। मा० विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन के कितने मामले लंबित है। विगत तीन वर्षों में कितने मा0 विधायकों के पत्रों का उत्तर नहीं भेजा गया है तथा विभागीय बैठको में मा0 विधायको/मा0 जनप्रतिनिधियों को न बुलाने के कितने प्रकरण है और उसके लिए कौन अधिकारी उत्तरदायी है के सम्बन्ध तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान परिषद उत्तर प्रदेश के माननीय सदस्यों व माननीय विधायकों द्वारा दिए गए पत्रों के क्रम में निर्धारित समय अवधि में कार्यवाही करते हुए कार्यवाही से उनको भी अवगत कराया जाए और विभागीय बैठकों, कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य बुलाया जाए।
मा0 सभापति एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों को विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 एवं 111 के तहत प्राप्त सूचनाओं, याचिकाओं, विशेषाधिकार हनन के लंबित मामलों, मा0 सदस्यों के पत्र और उन पर की गई कार्यवाही समेत अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर बारी-बारी से सवाल-जवाब किए गए।
माननीय सभापति जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि आयुष्मान पात्र लाभार्थियों को समयबद्धता से इलाज मिले, अस्पताल उन्हें परेशान न करे तथा जांच के उपरांत पेमेंट किया जाए। जो प्राइवेट अस्पताल अधिक वसूली कर रहे है या आयुष्मान के अंतर्गत फर्जी कार्य कर रहे है, उनपर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा प्राथमिकी दर्ज कराए।
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज वर्मा को निर्देश दिए कि जनपद में डग्गेमार वाहनों पर कार्यवाही करे, जिसपर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने माननीय सभापति जी को अवगत कराया कि विभाग द्वारा 2011 चालान किए गए तथा 490 वाहनों को बंद कराया गया।
माननीय सभापति जी ने डीएफओ रजनी कांत मित्तल से पौधारोपण की जानकारी ली, जिसपर अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 37 लाख वृक्ष लगाए गए। माननीय सभापति जी ने निर्देश दिए कि पौधारोपण के साथ साथ उनके संरक्षण/ सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जनपद मथुरा ने वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है तथा ब्रज पौराणिक वृक्षों को लगाने की कार्य योजना चल रही है।
मा० कार्यकारी सभापति /अध्यक्ष ने वृंदावन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के निकट पान, मसाला, बीड़ी , सिगरेट आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए। अपर नगर आयुक्त रामजी लाल ने अवगत कराया कि नगर निगम क्षेत्र में विद्यालयों में निकट 34 निरीक्षण किए गए। जिसपर माननीय सभापति जी ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर अभियान चलाकर विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के निकट पान, मसाला, बीड़ी , सिगरेट आदि पर कार्यवाही की जाए। माननीय सभापति जी ने जानकारी ली कि नगर निगम में विधान परिषद के कितने प्रश्न/ पत्र आए है, जिसपर अवगत कराया गया कि 234 पत्र प्राप्त हुए है और सभी का उत्तर दे दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा से जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया 4 प्रश्न प्राप्त हुए, सभी के उत्तर दे दिए गए है। माननीय सभापति जी ने निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालयों में मिशन अलंकार के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है जनपद में 31 विद्यालयों में कार्य हेतु लगभग 20 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ था और कार्य प्रगति पर है। माननीय सभापति ने जानकारी ली कि कितने माध्यमिक शिक्षा विद्यालय है, जिसपर अवगत कराया कि जनपद में 550 विद्यालय है।
माननीय सभापति जी ने खाद्य एवं रसद विभाग के जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा को निर्देश दिए कि गरीबों को अधिकाधिक लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें तथा गड़बड़ी करने वाले राशन डीलरों पर सख्त कार्यवाही करे। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 41436 अंतोदय कार्ड धारक है तथा 424646 पात्र गृहस्थी है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि जनपद में वर्ष 2024 -25 में 7 एफ.आई.आर राशन डीलरों के विरुद्ध कराई गई है।
माननीय सभापति जी ने आबकारी अधिकारी उपेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों के आस पास मदिरा की दुकानें न हो, उन्हें शिफ्ट कराया जाए। जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि मथुरा की पूववर्ती नगर पालिका परिषद वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना, गोवर्धन, राधा कुण्ड, नन्दगाँव, गोकुल एवं बल्देव के अधिसूचित क्षेत्र एवं जनपद-मथुरा के पवित्र तीर्थ स्थल घोषित 22 वार्डो में मदिरा की बिकी पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेंद्र पाल सिंह को निर्देश दिए कि पात्र छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा अनावश्यक उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगवाने चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में प्री मैट्रिक के लगभग 5000 तथा पोस्ट मैट्रिक के लगभग 11400 पात्र छात्र छात्राएं है।
पुलिस विभाग की समीक्षा में मा0 सभापति जी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को निर्देश दिए कि साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड पर प्रभावी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक जागरूकता शिविर लगाते हुए लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करे। उन्होंने उक्त फ्रॉड में अधिकाधिक रिकवरी कराने हेतु निर्देशित किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सदन को अवगत कराया कि जनपद में रेप में लगभग 29 प्रतिशत, अपहरण में लगभग 15 प्रतिशत तथा लूट में लगभग 67 प्रतिशत कमी / गिरावट आई है। उन्होंने अवगत कराया कि पिछले वर्ष लगभग 95 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई तथा इस वर्ष लगभग 1 अरब की संपत्ति कुर्क की गई है।
माननीय सभापति जी ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने हुए आम जनमानस को लाभांवित करे। परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास में माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए तथा फीता कटवाया जाए, शिलापट्टिका के माननीय जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित किया जाए। माननीय सभापति ने अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जनता की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जा रहा है।
माननीय सभापति जी ने अधिकारियों को मा0 विधायकों और मा0 विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने और उनके पत्रों का समयबद्ध उत्तर देने के निर्देश भी दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button