राज्य

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

मैनपुरी

थाना क्षेत्र बेवर

ग्राम नवीगंज में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई । मायके वालों की फौती पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है। मामले के अनुसार शबनम पत्नी चंद्रशेखर 25 वर्ष निवासी नवीगंज की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। रविवार सुबह शबनम परिजनों को बेहोश मिली। आनन फानन में परिजन सी एच सी बेवर लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता की मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने मायके वालों की सूचना पर शव का पंचनामा भर मौत का कारण जानने को पोस्टमार्टम कराया है। वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मौके पर मृतका के बिस्तर के नीचे फॉरेंसिक टीम को पाउडर मिला है जिसको जांच के लिए भेजा गया है। मामले में क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं इसी गांव के ही 20 वर्षीय युवक मंजीत पुत्र श्यामबाबू ने सैफई मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि मंजीत ने 7 मार्च की दोपहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसमें हालत बिगड़ने पर परिजन छिबरामऊ और फिर तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। दबी जुबान में इस मामले में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है लेकिन इस बात को लेकर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं। मृतका शबनम के 1 वर्षीय पुत्र राजशेखर है। होली से चार दिन पूर्व वही दोनों ही घटनाओं से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button