खेल

भारतीय टीम दो बदलाव, विराट के लिए चढ़ाई गई यशस्वी जायसवाल की बलि

तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है। विराट कोहली पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे। कोहली को नागपुर वनडे मैच से पहले घुटने में सूजन की शिकायत थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरे थे। ऐसे में जैसे ही विराट कोहली के वापसी का ऐलान हुआ कि उनकी वापसी होने वाली है प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बन गया।
दरअसल, सस्पेंस ये था कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर में से किसे बाहर होना पड़ेगा। यशस्वी अपने डेब्यू मैच में चमक नहीं बिखेर पाए। वहीं श्रेयस ने अय्यर ने टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर पारी खेलकर अपना कमाल दिखाया। ऐसे में यह लगभग साफ था कि विराट कोहली की वापसी से अगर किसी को बाहर होना पड़ेगा तो वह यशस्वी जायसवाल हो होंगे।
विराट कोहली की वापसी के साथ टीम में जो एक दूसरा बदलाव हुआ है वह वरुण चक्रवर्ती हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है। वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह ली है। इस तरह दो बदलाव के साथ भारतीय टीम इंग्लैंड से टक्कर लेने कटक के मैदान पर उतरी है।
भारतीय टीम का प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button