
आंध्र प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के लिए रुपये नहीं देने को लेकर शख्स अपने पिता से नाराज हो गया और उसने सोते समय अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। आरोपी ने पेड़ काटने वाली आरी से हमला करके अपने पिता की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही एक साथ रह रहे थे। आरोपी की पत्नी और बच्चे पहले ही उसके हंगामा करने की वजह से उसे छोड़कर चले गए।